मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले की सभी पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य हो रहा है। इसके तहत प्रत्येक घर से कचरा उठाकर प्रोसेसिंग कर खाद बनाई जाती है। इसके लिए लाखों रुपये खर्च कर पंचायतों को ई-रिक्शा और पैडल रिक्शा उपलब्ध कराया गया। फिर भी जिले में शत प्रतिशत कचरा उठाव नहीं हो रहा है। डीएम सह अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने इसके क्रियान्वयन की जांच करने का आदेश जारी किया है। इसके लिए 84 पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई है। 28 और 29 को सभी पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। पदाधिकारियों ने एसडीओ, डीपीआरओ, बीडीओ और डीटीओ समेत अन्य शामिल हैं। छह बिंदुओं पर जांच करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है।

हिंदी ...