मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के सबहा स्थित आवास परिसर में रविवार को नवनिर्वाचित विधायक आदित्य कुमार का अभिनंदन किया गया। एनडीए कार्यकर्ताओं ने विधायक और निवर्तमान विधायक अशोक कुमार चौधरी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि पंचायतों में चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान होगा। अभिनंदन समारोह में सकरा के जदयू अध्यक्ष साधुशरण कुशवाहा, रघुवीर पटेल, सुरेश भगत, सविता सहनी, यशवंत कुमार सिंह, शंभूशरण मिश्र, रंजना पटेल, संजय पासवान, शशिभूषण पासवान, नीरज सिंह, उमेश गुप्ता, रूपेश मिश्रा, गौरीशंकर सिंह, विजय सिंह, अरविंद सिंह, महेश पासवान, संजय पासवान, जितेंद्र सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...