पाकुड़, अप्रैल 9 -- महेशपुर। एसं प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पंचायत सचिवों एवं रोजगार सेवकों की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त आयोग, मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना की स्थिति पर चर्चा हुई। बीडीओ ने सभी पंचायतों में दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप योजनाओं के शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया। बीडीओ ने अधूरे अबुआ आवास को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप जियो-टैगिंग सुनिश्चित करने की बात कही। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लोग जोड़ें, गड्ढा खोदें अभियान के कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अन्य विकास योजनाओ...