आरा, नवम्बर 25 -- पीरो, संवाद सूत्र। मुखियों के साथ बुधवार को आयोजित होने वाली बैठक के पहले पंचायती राज विभाग से जुड़े पंचायत सेवक और तकनीकी सहायक के अलावा कनीय अभियंता के साथ बीडीओ अशोक कुमार ने विस्तारित बैठक की। मंगलवार को आयोजित बैठक में पंचायतवार विकास योजनाओं की सूची मांगी गई। बारी- बारी से योजनावार जानकारी हासिल करने के बाद बीडीओ ने काम को पूरा करने में आ रही परेशानियों का समेकन किया और समस्या का निपटारा करने का उपाय भी सम्बंधित कर्मी से पूछा। बीडीओ अशोक कुमार ने पंचायतों में बन रहे खेल मैदान की अपडेट जानकारी ली। पंचायत सेवकों को हर हाल में चल रही योजनाओं का काम पूरा करने का निर्देश दिया। समझा जा रहा है कि 26 नवंबर को मुखियों की आयोजित बैठक में विकास कार्यों पर ही चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...