पटना, जनवरी 29 -- राज्य की ग्राम पंचायतों में नाली, गली और सड़क सहित अन्य विकास कार्यों में तेजी आएगी। इसके साथ पंचायत समिति और जिला परिषदों में भी गली, सड़क और स्वच्छता सहित अन्य निर्माण कार्य पूरे हो सकेंगे। 15वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2024-25 की दूसरी किस्त की लगभग 2000 करोड़ की राशि पंचायती राज संस्थाओं को जाएगी। पंचायती राज विभाग ने केंद्र से राशि मिलते ही फरवरी में राशि जारी करने का का लक्ष्य तय किया है। साथ ही पंचायती राज विभाग ने पहले से दी गई राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा है। उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने वाली पंचायतों को राशि मिलने में परेशानी होगी। नाली, गली, सोलर स्ट्रीट लाईट, खेल मैदान, उद्यानों में खुला जिम सहित सभी प्रकार के विकास कार्य में यह राशि खर्च हो सकती है। विभाग राशि भेजने के साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष में दी...