जहानाबाद, सितम्बर 7 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। खेल विभाग, बिहार सरकार के द्वारा पूर्व में भी ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों में खेलों के प्रति आकर्षक विकसित करने एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल क्लबो के गठन हेतु आवेदन प्राप्त किए गए थे। जिला स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायतों में प्राप्त आवेदनो के विरुद्ध आवेदकों के बीच चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की गई तथापि अभी भी अध्यक्ष के 42 पद, सचिव के 73 पद एवं कोषाध्यक्ष के 84 पद रिक्त हैं। इसे देखते हुए खेल विभाग द्वारा पुन: ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसके लिए 12 सितंबर को अंतिम तिथि जारी की गई है। इच्छुक खिलाड़ी अंतिम तिथि से पूर्व ही रिक्त पदों हेतु आवेदन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...