रांची, मार्च 19 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप की अध्यक्षता में वार्षिक समीक्षात्मक सह कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रखंड स्तरीय विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने अपने विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। जिसकी प्रखंड प्रमुख और जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में आनेवाली गर्मी को लेकर सभी पंचायत समिति सदस्य को अपनी पंचायतों में खराब पड़े चापानल की सूची पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उपलब्ध कराने की बात कही गई जिससे ससमय मरम्मत कराई जा सके। वहीं अंचल कार्यालय को जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र के लंबित मामले को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उप प्रमुख वीणा देवी द्वारा शिक्षा विभाग और कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण के...