खगडि़या, मई 26 -- खगड़िया, नगर संवाददाता अब पक्की सड़क बनने से लोगों का आवागमन सुलभ होगा। पहले जर्जर सड़क के कारण बरसात के दिनों में आवागमन में लोगों को हो रही समस्याओं से अब मुक्ति मिलेगी। यह बातें सदर प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने ओलापुर गंगौर के वार्ड संख्या 15 में पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य के उद्घाटन के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति अंश से पंचायतों में लगातार पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे पंचायतों में आवागमन में हो रही समस्याएं दूर हो सके। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण को लेकर काफी दिनों से लोगों द्वारा निर्माण की मांग की जा रही थी। लोगों की मांगों को देखते हुए सड़क का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रख्ंाड के किसी भी पंचायत में लोगों को सड़क के आभाव में परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्राथमिकता के आधार पर पीस...