पटना, मई 26 -- राज्यभर में सोमवार को आयुष्मान कार्ड निर्माण का तीन दिवसीय अभियान शुरू हो गया। राज्य की सभी पंचायतों में कैंप लगाकर इसके पात्र लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है। यह अभियान 28 मई तक चलेगा, जिसके तहत 60 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि पहले दिन दोपहर तक करीब दो लाख कार्ड बने हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट जिलों से मांगी गयी है। विभाग को जिलों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले दिन अपेक्षाकृत कम कार्ड बन पाए हैं। सोमवार को वट सावित्री पूजा के कारण भी कम लोग कैंप में आए। वहीं, बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता और अन्य महिला कर्मी भी व्रत में थीं। 62 हजार आशा कार्यकर्ताओं को इस कार्य में लगाया गया है। अगले दो दिनों में बड़े पैमाने पर कार्ड बनाए जाएंगे। इसको लेकर विभाग के स्तर से निरंतर म...