गोपालगंज, अगस्त 17 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैकुंठपुर प्रखंड की 22 पंचायतों में हुई आमसभा गली-नली, सड़क, पोखरा एवं तालाब सफाई आदि योजनाओं का प्रस्ताव आया बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड 22 पंचायतों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वार्षिक योजनाओं का चयन किया गया। आमसभा में संबंधित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। आमसभा में गली-नली, सड़क, पोखरा एवं तालाब की सफाई सहित अन्य योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव लिया गया। ग्राम सभा में लिए गए प्रस्ताव को पंचायत समिति से अनुमोदन कराया जाएगा। उसके बाद विकास योजनाओं से संबंधित कार्य शुरू किया जाएगा। स्थानीय बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम समापन के बाद आयोजित आमसभा में पूर्व की योजनाओं पर पहले चर्चा की गयी। उसके बाद प्राथमिकता के ...