मुंगेर, मई 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित राशनकार्ड धारी लाभुकों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए सोमवार से तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। 26 से 28 मई तक जिले के सभी प्रखंड व पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की जिला समन्वयक ज्योति कुमारी ने उक्त जानकारी दी। बताया कि शिविर में राशन कार्ड या आधार कार्ड लेकर पहुंचने वाले लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड भी शिविर में बनाया जाएगा। पंचायतों में शिविर लगा कर आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेवारी आयुष्मान मित्र, आशा कार्यकर्ता तथा सीएसपी संचालकों को दी गई है। तीन दिवसीय शिविर में 90 हजार लाभुकों का गोल्डन कार्...