कन्नौज, फरवरी 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता. विकास खंड मुख्यालय सभागार में आयोजित हुई बैठक के दौरान सचिवों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा गया कि जिन ग्राम पंचायतों में कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें, शीघ्र पूरा कराना सुनिश्चित करें। सोमवार को ब्लॉक सभागार में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान आवास समीक्षा में सचिवों को निर्देश दिए गए जिन लोगों के सीएम व पीएम आवास अधूरे पड़े हैं, उनका निर्माण शीघ्र पूरा करें दे। साथ ही जिनकी किश्तें बकाया है, उनकी डिमांड लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास के सर्वे का कार्य तेजी से कराएं, जिससे पात्रों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने सचिवों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में काम अधूरे पड...