देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। पीटीआई देवघर के सभागार में गुरुवार को झारखंड राज्य वित्त आयोग द्वारा संताल परगना विकास पहल (एसपीडीआई) और अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ एक महत्वपूर्ण परामर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) को मजबूत करने, ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के बेहतर क्रियान्वयन और सामुदायिक विकास के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं से मूल्यवान सुझाव प्राप्त करना था। बैठक की अध्यक्षता 5वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) ने की। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवी संस्थाओं से प्राप्त सभी सिफारिशें आयोग को अपनी अंतिम रिपोर्ट में समुदाय-संचालित दृष्टिकोण को शामिल करने में मदद करेंगी। जिससे राज्य के लिए बेहतर नीति निर्माण और कार्यक्रम डिजाइन संभव हो सकेगा। चर्चा...