टिहरी, अगस्त 29 -- जिलेभर में प्रमुख, ज्येष्ठ, कनिष्ठ प्रमुख से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ लेते हुए पंचायतों के विकास से लेकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने पर जोर दिया। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सतत विकास लक्ष्यों को भी हासिल करने के लिए काम किया जाएगा। जाखणीधार विकासखंड में नवनिर्वाचित प्रमुख राजेश नौटियाल, ज्येष्ठ प्रमुख त्रिलोक बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख कीर्ति सिंह पंवार को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी स्नेहिल कुंवर सिंह ने शपथ दिलाई। इसके बाद प्रमुख राजेश नौटियाल ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाते हुए मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री दिनेश धनाई, पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,...