लोहरदगा, अगस्त 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। पंचायतों को 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की राशि तत्काल उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि संघ लोहरदगा इकाई ने पूर्व सीएम सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से पहल करने की मांग की है। संघ के प्रतिनिधि रविवार को सुदेश महतो से मिले। पंचायत जनप्रतिनिधियों की आकस्मिक मृत्यु-दुर्घटना की स्थिति में तीस लाख रूपये का बीमा-मुआवजा,विधायकों की तरह सेवा समाप्ति के बाद पेंशन, केरल राज्य की तर्ज पर मासिक मानदेय, टाइड एवं अनटाइड की राशि को जरूरत के अनुसार खर्च करने एवं चेक द्वारा भुगतान करने का अधिकार, बिना जांच के जनप्रतिनिधियों की वित्तीय शक्तियां जब्त न की जाएं तथा जिन जनप्रतिनिधियों की वित्तीय शक्तियां जब्त की गयी है उनके वित्तीय शक्तियां बहाल की जाएं और आत्मरक...