प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। पंचम वित्त की मद से मिली राशि का एक भी रुपये जिले की 28 ग्राम पंचायतों ने खर्च नहीं किया गया। पंचायतों में विकास कार्य हुए हैं, इसके बाद भी पिछले वित्तीय वर्ष का खर्च शून्य है। जिसके बाद जिला पंचायती राज अधिकारी की ओर से सभी को शुक्रवार को नोटिस भेज दिया गया अगर खर्च न किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में बहारिया ब्लॉक के चक बहादुरपुर उर्फ चकिया, भगवतपुर ब्लॉक की लखनपुर, धनुपरु के अमेपुर, बानपुरवा पारातिपुर, चकिया गिरदोक्त, काजीपुर, खराहा, हंडिया ब्लॉक के अवसानपुर, बाला, पुरे बनाई, होलागढ़ ब्लॉक की अरुवाह, जसरा ब्लॉक की देवरिया, करछना ब्लॉक की नीबी, कौंधियारा ब्लॉक की बकरावां, कोरांव की कुदार, मांडा की महुवा कला, ओटी, साइबेसा, उल्दा, सहसों की बेल्वा, सैदाबाद की रसूलपुर मवाइया, शंकरगढ़ की न...