हापुड़, मई 19 -- लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने के उद्देश्य से संविधान का 73वां और 74वां संशोधन वर्ष-1993 में किया गया था और उसको लागू करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर छोड़ दी गई थी। लेकिन आज 32 वर्ष वाद भी गांव और पंयायतों की स्थिति आज भी बदहाल है क्योकि कोई भी सरकार उनके अपने पूर्ण अधिकार सौंपना नहीं चाहती है। वह रविवार को गढ़ रोड स्थित दयाल रीजेंसी में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के पंचायत अधिकार सम्मेलन को संबंोधित कर बोल रहे थे। चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि पंचायतों को पूर्ण अधिकार दिलाने के लिए लोकदल व पंचायत राज संगठन हर जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर धरना प्रर्दशन करेगा, अगर फिर भी प्रदेश व देश की सरकार ने पंचायतों को उनके पूर्ण अधिकार नहीं दिए तो 2 अक्टूबर गांधी जयंती को पूरे प...