लखनऊ, जुलाई 2 -- -पंचायतीराज मंत्री की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश की पंचायतों को सशक्त एवं सक्षम बनाने हेतु पंचायतीराज विभाग एवं आईआईटी कानपुर के बीच एमओयू हुआ हस्ताक्षरित लखनऊ, विशेष संवाददाता कानपुर आईआईटी प्रदेश की पंचायतों को सशक्त एवं सक्षम बनाने के लिए नेतृत्व एवं क्षमता विकास के गुर सिखाएगा। इस संबंध में बुधवार को पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। पंचायतीराज विभाग की ओर से निदेशक अमित कुमार सिंह एवं आईआईटी कानपुर के प्रो. डा. तरुण गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पंचायतों को सशक्त एवं सक्षम बनाने के लिए नेतृत्व एवं क्षमता विकास के लिए अच्छे ढंग से कार्य किए जाएं। पंचायतीराज की मंशा के अनुसार बेहतर से बेहतर कार्य हो। जिन ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत...