जौनपुर, नवम्बर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। विकासखंड मड़ियाहूं में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत सचिवों व पंचायत सहायकों के लिए स्वयं के आय स्रोत विषयक दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रतिभाग कर कहा कि पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्वयं के आय स्रोत विकसित करना जरूरी है। उन्होंने सचिवों व सहायकों से शासन की योजनाओं के माध्यम से ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के ठोस प्रयास करने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर नवाचार अपनाएं, जिससे विकास के नए आयाम स्थापित हो सकें। उन्होंने बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरण समय से पूरा करने व समर्थ पोर्टल पर विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश के लिए अधिकाधिक सुझाव एकत्र करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में खंड विकास अध...