बोकारो, जून 12 -- गोमिया। जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह ने सोमवार को विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास के दौरान राज्य सरकार पर पंचायतों को अधिकार नहीं देने का आरोप लगाया। कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को जो अधिकार मिलने चाहिए थे, वे आज भी सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। सरकार जान-बूझकर पंचायत प्रतिनिधियों को पंगु बनाना चाहती है। साड़म स्थित ज्योति क्लब मैदान से शमशान घाट तक पीसीसी सड़क निर्माण, डैम किनारे तिवारी घाट पर चबूतरा निर्माण, हजारी पंचायत अंतर्गत गंझूडीह गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास चहारदिवारी निर्माण तथा हजारी पटवा टोला में सुदामा प्रसाद के घर से मुख्य सड़क तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिप सदस्य कहा कि गोमिया क्षेत्र कोलियरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्र का मिश्रण है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामी...