टिहरी, अप्रैल 24 -- राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम्य विकास, पंचायतीराज विभाग की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि पंचायतों सशक्त बनाने से ही गांव की दिशा और दशा बदल सकती है। खासतौर गांवों में पेयजल, स्वच्छता और सामुदाय आधारित आजीविका संवर्धन के कार्यक्रम चलाए जाएं। गुरुवार को जिला सभागार में गोष्ठी का मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने शुभारंभ किया। उन्होंने पंचायतीराज ऐक्ट में बदलाव की बात कही। कहा कि ग्राम वार्ड सदस्यों के अलावा बीडीसी और जिला पंचायत के सदस्यों को केवल वोटिंग के रूप में प्रयोग किया जाता है, जबकि उन्हें भी विकास में एक सहयोगी बनाया जाए। डीपीईपी में ऐसे विषयों को समाहित किया जाए, जिसमें सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने अधिकारियों को इन विषयों पर एक जिला स्तरीय सम्मेलन कराने का सु...