बलरामपुर, दिसम्बर 4 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत बेली खुर्द में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीडीडीपी) के तहत बैठक आयोजित की गई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2026-2027 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना के माध्यम से कार्ययोजना तैयार की गई। लोगों ने इसे एक अच्छा कदम बताया है। ग्राम पंचायत सचिव अभिषेक पटेल ने बताया कि इस कार्य योजना को पोर्टल पर अपलोड कर संबंधित प्लान के आधार पर सरकार की ओर से पंचायत के समग्र विकास के लिए धनराशि दी जाएगी। यह एक अच्छा तरीका है जिससे पंचायत के सामाजिक और आर्थिक विकास की वार्षिक योजना तैयार की जा सकती है। इसमें स्वच्छता, नाली निर्माण, जल आपूर्ति, मनरेगा योजना एवं सोलर स्ट्रीट लाइट को विकसित करने जैसी बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया जाएगा, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। बैठक में ग्राम प्रधान सर्बजीत, ...