मेरठ, दिसम्बर 31 -- अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट प्रकाशन पर दावा-आपत्ति का समय मंगलवार को समाप्त हो गया। अब दावा-आपत्तियों का निस्तारण कर छह फरवरी को पंचायतों के वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घर-घर मतदाता पुनरीक्षण के बाद गत 23 दिसंबर को मेरठ जिले की सभी 479 ग्राम पंचायतों के वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन किया गया था। ड्राफ्ट प्रकाशन के तहत जिले के 479 पंचायतों में वोटर की कुल संख्या 13,95,387 बताई गई थी। ब्लाक वार सभी को ब्योरा भेजकर 24 से 30 दिसंबर तक दावा-आपत्तियां ली गई। मंगलवार को इसकी समय-सीमा समाप्त हो गई। अब 31 दिसंबर से छह जनवरी तक दावा-आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। छह फरवरी को पंचायतों के वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा।

हिं...