बक्सर, फरवरी 24 -- योजना प्रखंड कार्यालय में पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ ने की बैठक सभी विभागों की ओर से संचालित योजनाओं को किया जाएगा सूचीबद्ध फोटो संख्या-11, कैप्सन- सोमवार को डुमराव में पंचायत योजनाओं को लेकर आयोजित बैठक में भाग लेते जनप्रतिनिधि। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सभी विभागों व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में पंचायत डेवलपमेंट इनडेक्ट के बारे में बताया गया। बैठक में बोलते हुए बीडीओ ने कहा कि इसके माध्यम से पंचायतों को पूरी तरह डेवलप करने की योजना है। बीडीओ ने कहा कि पंचायतों में शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका और विकास की चल रही योजनाओं की समीक्षा के बाद उसे सूचीबद्ध किया जाएगा। फिर उसे केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिसके ...