मैनपुरी, अक्टूबर 13 -- जिला स्तरीय पंचायत एडवांसमेंट इंडैक्स कार्यालय का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी अजय कुमार ने किया। प्रशिक्षण में डीडी पंचायत आगरा संजय सिंह यादव ने सभी को प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया। कहा कि प्रशिक्षण से प्रतिभा में निखार आता है। प्रशिक्षक शिखा मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास के लिए सरकार ने नए मानक निर्धारित किए हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को नई जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आचार्य धर्मेंद्र सिंह ने पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि ग्राम प्रधान की योजनाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए। पंचायत सचिवों, पंचायत सहायकों का भी प्रशिक्षण किया गया है। डीपीआरओ डॉ अवधेश सिंह ने ग्राम पंचायत विकास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अगले वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना तैयार हो...