बोकारो, जुलाई 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले में हमारा गांव-हमारे लोग अभियान के तहत शनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों की चयनित पंचायतों का क्षेत्रीय भ्रमण कर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने सीएचसी, पीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, जलापूर्ति योजनाएं, पीएम आवास योजना, मनरेगा कार्य स्थल का जायजा लिया। स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं की अपडेट स्थिति व समस्याओं की जानकारी ली। निरीक्षण क्रम में पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, मरीज पंजी, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति-पोषण आहार वितरण की गुणवत्ता, विद्यालयों की शैक्षणिक उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था, मनरेगा में स्थलों पर कार्यरत मजदूर व भुगतान की स्थिति एवं पंचायत क्षे...