रांची, अक्टूबर 9 -- मुरहू, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति मुरहू की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख एलिस ओडेया ने की। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी सरकारी और गैरसरकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। इनमें पीडीएस, शिक्षा, चिकित्सा, पशुपालन, मनरेगा और अबुआ आवास योजना प्रमुख रूप से शामिल रहे। बैठक में प्रखंड प्रमुख एलिस ओडेया ने चिकित्सा विभाग से कहा कि सहियाएं अपने लाभुक क्षेत्र में सक्रियता से भ्रमण करें और उनकी कार्यप्रणाली पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए सभी पंचायतों के जलाशयों में नियमित ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का निर्देश दिया, ताकि जलजनित रोगों की रोकथाम हो सके। उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने चिंता जताते हुए कहा कि मुरहू सीएचसी में अ...