रिषिकेष, नवम्बर 20 -- विकासखंड डोईवाला में चार ग्राम सभाओं में चार वार्ड सदस्यों की सीटों पर गुरुवार को उपचुनाव हुआ। इसमें सुबह से लेकर शाम तक चले मतदान में 979 वोट पड़े, जबकि इन वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 1411 थी। खंड विकास अधिकारी परशुराम सकलानी के मुताबिक गुरुवार सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इसमें ग्रामसभा लिस्ट्राबाद, जोगीवालामाफी, प्रतीतनगर और गढ़ी मयचक में एक-एक वार्ड के लिए मतदान हुआ। इसमें दस प्रत्याशी मैदान में थे। बताया कि मतदान संपन्न होने के साथ ही 22 नवंबर को अब मतों की गणना की जाएगी। इसी दिन निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी। बताया कि तीन ग्रामसभाओं में एक-एक सीट पर दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने थे, जबकि, प्रतीनगर पंचायत में एक वार्ड में चार प्रत्या...