मुजफ्फरपुर, जनवरी 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पंचायतों को सुविधा-संपन्न, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता है। इसको लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी सचेत रहें और पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कराने का प्रयास करें। शनिवार को मधुबनी पंचायत में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मौजूद अधिकारियों को मौके पर कई निर्देश दिए। डीएम के साथ ही मौजूद एसएसपी सुशील कुमार ने भी अधिकारियों से काम को सही तरीके से पूरा करने को कहा, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता को समाप्त कर लोगों के बीच पैदा होनेवाले आक्रोश को पहले ही खत्म किया जा सके। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पंचायत स्तर पर आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण, साम...