नैनीताल, जून 11 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम वंदना ने बताया कि उत्तराखंड की ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के स्थानों व आरक्षण और आंवटन के संबंध में त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रधान पदों, प्रमुख पदों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण के प्रस्तावों का 13 जून को अनन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। 14 और 15 जून को इन प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। जबकि 16 और 17 जून को उनके द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। डीएम ने बताया कि 18 जून को आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 19 जून को आरक्षण प्रस्ताव पंचायतीराज निदेशालय देहरादून को उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि जिस किसी भी हितबद्ध व्यक्ति/व्यक्तियों को आरक्षण के अनन्तिम प्रस्तावों पर कोई आपत्ति हो, वे आप...