सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वागीश कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है। इसके तहत अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन 23 दिसम्बर को किया जाना निर्धारित है। अनन्तिम मतदाता सूची के प्रकाशन के तिथि से 30 दिसम्बर तक जनसामान्य के नि:शुल्क निरीक्षण के लिए समस्त बीएलओ अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची सहित उपस्थित रहेंगे। जनसामान्य के निरीक्षण के लिए अनन्तिम मतदाता सूची की एक-एक प्रति उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील परिसर) तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय (विकास खण्ड मुख्यालय) में भी उपलब्ध है। निरीक्षण कार्य के लिए तहसील एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर कार्म...