बदायूं, अगस्त 21 -- बदायूं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य 19 अगस्त से शुरू हो गया है। जिसके तहत घर-घर जाकर वर्तमान निर्वाचक नामावली में परिवर्धित, संशोधित एवं विलोपित होने वाले नामों तथा नये मकानों व वर्तमान निर्वाचक नामावली में छूटे हुये मकानों के निर्वाचकों के नामों की जांच और परिवर्धन का कार्य शुरू होगा। इस कार्य की अवधि में ही अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करा लें। ऐसे भारतीय नागरिक जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के तहत सामान्य रूप से निवास कर रहे हैं, एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर लिए हो। अपने निवास स्थान से संबधित ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने...