कन्नौज, नवम्बर 25 -- कन्नौज। जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसके तहत ग्राम पंचायतों के आंशिक भागों के पुनर्गठन, विलोपन, मतदाता सूचियों के प्रिंट, बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों के कार्यक्षेत्र निर्धारण, प्रशिक्षण एवं स्टेशनरी वितरण की कार्यवाही 18 जुलाई से 18 अगस्त तक सम्पन्न की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण एवं पाण्डुलिपि तैयार करने का कार्य 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक चलेगा। इसी अवधि में 19 अगस्त से 22 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदनों की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जबकि इन आवेदनों की घर-घर जाकर जांच 23 सितम्बर से 29 सितम्बर तक होगी। तैयार हस्तलिखित पाण्डुलिपि 30 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकर...