रामपुर, सितम्बर 17 -- पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक/एकाउंटेट कम डाटा एंट्री आपरेटरों के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को डीसीबी के चेयरमैन मोहनलाल सैनी और डीपीआरओ एनएल गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि डीसीबी चेयरमैन मोहनलाल सैनी ने कहा कि पंचायतों का भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। वर्तमान सरकार भी सहकारिता के माध्यम से गांवों में लोगों का जीवन स्तर सुधारने का कार्य कर रही है। उन्होंने पंचायत सहायकों से कहा कि उनके द्वारा जो सभी सेवाएं दी जा रही हैं, वे निष्पक्ष तरीके से लोगों को प्रदान करें। जिला पंचायत राज अधिकारी एनएल गंगवार ने पंचायत सहायकों से प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक लेने और विभागीय पोर्टल की जानकारी लेने की बात कही। उन्होंने सतत विकास के लक्ष्यों तथा पंच...