बदायूं, दिसम्बर 16 -- आसफपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद द्वारा प्रायोजित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का एक महीने का सर्टिफिकेट कोर्स के के तहत निदेशक सोशल ऑडिट चल रहा है। प्रशिक्षु टीमों द्वारा 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक नौ दिन के प्रवासीय कार्यकाल में बदायूं जिले के ब्लाक सहसवान क्षेत्र के गांव सादपुर, तरेचा, तेहरा, मोहम्मदपुर ऊधा, रफीनगर, सुल्तानपुर, अहमदनगर सहित शामिल हैं। सहसवान के बीडीओ सतीश कुमार सैनी के समन्वयन में चयनित सात ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराए गए अभिलेखों तथा ऑनलाइन एमआईएस से प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इस सोशल ऑडिट कार्यक्रम में जनपद हापुड़, शामली, बागपत, अलीगढ़, इटावा सहित पांच जिलों के बीआरपी प्रतिभाग ले रहे हैं। कार्यक्रम क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीव...