औरंगाबाद, जनवरी 9 -- बिहार प्रदेश मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय औरंगाबाद जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान जिला परिषद सभागार में उनका स्वागत मुखिया और जिला परिषद सदस्यों ने किया। पंचायतों के परिसीमन का प्रस्ताव यहां पारित किया गया। कहा गया कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे लोग न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। बिहार में 2001 के बाद से अभी तक परिसीमन नहीं होने से पंचायत की प्रशासनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। जनगणना का भारी दबाव और भौगोलिक दायरा अधिक होने के कारण पंचायती राज संस्थाएं बुरी तरह प्रभावित हो चुकी हैं इसलिए पंचायत का परिसीमन बेहद आवश्यक है। पांच हजार की आबादी पर पंचायत का गठन किया गया था लेकिन अब ढाई गुना आबादी होने के बावजूद परिसीमन नहीं हो रहा है। पंचायत की जनसंख्या 15 से 20 हजार तक पहुंच चुकी है।...