देवरिया, मई 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत राज विभाग द्वारा कार्बन न्यूट्रल विषयक एक दिवसीय कार्यशाला देवरिया सदर ब्लॉक में बुधवार को हुई। उपनिदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण मे विकास खण्ड भटनी भाटपाररानी, बनकटा, सलेमपुर, भागलपुर, पथरदेवा, लार और देसही देवरिया के ग्राम प्रधान,पंचायत सहायक एवं पंचायत सचिव ने प्रतिभाग किया। उपनिदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने प्रशिक्षुओं को बताया कि पंचायतों में कार्बन की बढ़ती मात्रा चिंताजनक है। लोगों के स्वस्थ जीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े इसके लिए पंचायतों का कार्बन न्यूट्रल होना बेहद जरूरी है। खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से ग्राम पं...