पटना, मई 27 -- प्रदेश मुखिया महासंघ ने पंचायती राज और ग्राम कचहरी की व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की मांग की है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय और पंच सरपंच के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने यह मांग की है। उन्होंने पंचायतों को अधिकार देने और ग्राम कचहरी की समस्त मांगों को जल्द पूरा करने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में इन्होंने पंचायती राज और ग्राम कचहरी की समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा है कि मुख्य सचिव से वार्ता में सहमति बनने पर भी अभी तक ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इस कारण पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों में असंतोष है। साथ ही कहा है कि मनरेगा सहित संविधान से प्रदत 29 विषयों से संबंधित अधिकार नहीं दिया गया तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतान पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...