जौनपुर, सितम्बर 27 -- जौनपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम का वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए सुनाया गया। जिला मुख्यालय पर कुछ प्रधानों को बुलाकर उनके साथ संवाद किया गया। प्रधानों और प्रधानाध्यापकों के साथ संवाद करते हुए कहा कि जब हमारी ग्राम पंचायतें सशक्त होंगी और शिक्षा, महिला सुरक्षा, स्वावलंबन, पर्यावरण, स्वच्छता आदि के क्षेत्र में स्वयं निर्णय लेने लगेंगी तथा महिलाएं सशक्त हों जाएंगी, तभी आर्थिक गति को बढ़ावा मिलेगा और देश विकसित हो सकेगा। उन्होंने सभी को समर्थ पोर्टल पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करने तथा अपने अमूल्य सुझाव देने की अपील की। स्वयं अपने सुझाव देते हुए कहा कि स्वास्थ्य को पोषण से ठीक किया जाए। आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जाए। इससे हम विकसित भारत के साथ साथ विकसित उत्तर प्रदेश की संकल्...