बस्ती, सितम्बर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रमुखों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी और प्रधान उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं के आय को बढ़ाते हुए क्षेत्र का विकास करने का आह्वान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, एएमए, जिला पंचायत सदस्यों ने वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री से बात किया। इसी प्रकार सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रमुख, बीडीओ, क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानों ने वीसी में भाग लिया। वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि जिला पंचायत की तरह क्षेत्र पंचायतें भी अपने विकास के धन से स्थाई संसाधन तैयार करें, जिससे आय में वृद्धि हो। इसके लिए मैरेज हाल, दुकान आदि का निर्माण कर सकत...