फरीदाबाद, मई 18 -- पलवल। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के पंच व सरपंच के प्रस्तावित उप चुनाव के कार्यक्रम लिए अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन प्रक्रिया शनिवार 24 मई से शुरू होगी, जो शुक्रवार 30 मई तक सुबह 10 बजे से लेकर सांय 3 बजे तक जारी रहेगी। रविवार और गजेटेड हॉलिडे के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाएंगे। उपचुनाव के लिए मतदान रविवार 15 जून को होगा। शनिवार को जारी बयान में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने यह जानकारी दी। ला पलवल की पंचायती राज संस्थाओं के 33 पंच व 3 सरपंच के उप चुनाव प्रस्तावित हैं। उपायुक्त ने बताया कि 19 मई को नामांकन प्राप्त करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और मतगणना पूरी होने के तुरंत बाद परिणाम...