जहानाबाद, अगस्त 17 -- अरवल निज संवाददाता। जिले के जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन शहर के इनडोर स्टेडियम मे समाजसेवी सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह शामिल हुए। उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि मेरा जीवन जनप्रतिनिधियों को कार्य करने के लिए समर्पित है। आजादी के बाद महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर जैसे देश के नींव रखने वाले देशभक्तों ने संविधान का निर्माण किया। उसके तहत ग्रामीण क्षेत्र का विकास कैसे हो इसके लिए त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था लागू किया। त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था लागू होने से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों को विकाश उनके द्वारा चुने गए तो जनप्रतिनिधियों के हाथों लगातार हो रहा है। अगर देश में पंचायत व्यवस्था लाग...