रांची, अप्रैल 24 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़ेया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। बीडीओ रणजीत सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायती राज व्यवस्था लोकतंत्र की नींव है और ग्राम सशक्त होगा तो देश भी सशक्त बनेगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और ग्राम सभा की सक्रियता सुनिश्चित करने की अपील की। उप प्रमुख ने पंचायतों के सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को सजग रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थि...