लखीसराय, दिसम्बर 6 -- लखीसराय हिन्दुस्तान संवाददाता लखीसराय। पंचायत राज विभाग की समीक्षात्मक बैठक में योजनाओं की प्रगति और कार्यों के धीमे निष्पादन पर विभागीय सचिव ने कड़ा असंतोष व्यक्त किया है। बैठक में साफ कहा गया कि विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों में हो रही देरी प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है, ऐसे में समय पर कार्य निष्पादन अनिवार्य है। पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी ने विभाग के निर्देश के आलोक में पंचायत एवं प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारियों/कर्मियों का अवकाश अगले आदेश तक रद्द करने का पत्र निर्गत किया है। निर्गत पत्र में कहा गया है की यदि किसी कर्मचारी को विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता हो, तो उसे स्वयं उपस्थित होकर अनुमति लेनी होंगी। पदाधिकारी और कर्मी की कामकाज की समीक्षा के बाद उन्हें अवकाश दिया जायेगा। पंचायती राज पदाधिकार...