सहारनपुर, जुलाई 4 -- सरसावा अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ यात्रा को देखते हुए विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। इतना ही रास्ते में स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त कराया। 23 जुलाई को शिवरात्रि है, जिसके लिए श्रद्धालु हरिद्वार व ऋषिकेश समेत अन्य जगहों से गंगाजल लेने के लिए चले गए हैं और कुछ श्रद्धालुओं ने तो लौटना भी शुरू कर दिया है। अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर निकलने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न होने पाए, इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। साफ-सफाई के लिए नगरपालिका ने दो शिफ्ट में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। सफाई कर्मचारी कांवड़ यात्रा मार्ग और सड़क किनारे साफ-सफाई करने में जुटे हैं। पालिका खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करा रही है, जिससे पथ प्रकाश व्यवस्था ठी...