पटना, जून 4 -- पंचायती राज विभाग में जल्द ही ई-ऑफिस प्रणाली लागू होगी। विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को ई-ऑफिस के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। दो पालियों में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग के ऑपरेटर, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, प्रशाखा पदाधिकरी एवं अन्य पदाधिकारियों की भागीदारी रही। प्रशिक्षण के दौरान ई-ऑफिस कार्यप्रणाली, एचआरएमएस आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। विभाग में जल्द ही कार्यों को निबटारा के लिए ई-ऑफिस प्रणाली अपनाया जाएगा। कार्यों के ससमय निष्पादन और विभाग की पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...