पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। जनपद के नेपाल सीमावर्ती गांवों को चयनित कर वाइब्रेंट विलेज के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में प्रयास चल रहे हैं। इन गांवों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का काम होगा। इसी श्रृंखला में पंचायती राज विभाग ने वाइब्रेंट विलेज की कार्ययोजना को बनाकर भेज दी है। योजना की मंजूरी के बाद गांवों में विकास कार्य कराए जाएंगे। जनपद भर में 720 ग्राम पंचायतें संचालित हो रही है, जहां पर मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही है। अब जनपद के नेपालसीमावर्ती गांवों बंदरबोझ, नौजलिया नकटा, रमनगरा, टाटरगंज, बेल्हा आदि को वाइब्रेंट विलेज की श्रेणी में चयनित किया गया है। पिछले दिनों सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने कुछ गांवों का निरीक्षण कर सुविधाओं का सत्यापन किया था। एक अधूरी रोड पाई गई थी, जिसे संबंधित विभाग को पू...