पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पीलीभीत। पंचायती राज विभाग की ओर से मातृभूमि योजना के तहत गांव नगरा फिजा में सीसी रोड बनवाई जाएगी। इसके लिए गांव के एक व्यक्ति ने डीपीआरओ को पत्र भेजकर मांग की है। मातृभूमि योजना में गांव का कोई भी व्यक्ति अपनी ओर से धनराशि व्यय करके कोई भी काम करा सकता है। उसका अपने परिजनों के नाम रख सकता है। इस योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। अब गांव नगरा फिजा निवासी गौरीश सामने आए हैं। उन्होंने अपने कार्य का प्रस्ताव बनाकर डीपीआअरओ रोहित भारती को सौंप दिया है। प्रस्ताव में गांव की पचास मीटर सीसी रोड बनाने की बात कही गई है। इसके लिए 60 प्रतिशत धनराशि व्यक्ति को खर्च करनी है, तो 40 प्रतिशत धनरशि राज्य सरकार वहन करेगी। मातृभूमि योजना में अभी तक पहला प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस पर पंचायती राज विभाग ने काम शुरू कर दिया ह...