हाथरस, जुलाई 14 -- पंचायती राज विभाग के निदेशक अमित कुमार सिंह ने रविवार को ग्राम पंचायत राजपुर की प्रधान श्रीमती प्रियंका तिवारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजपुर में आयोजित बाल सभा की बैठक में भाग लिया। उन्होंने बच्चों के साथ संवाद किया और उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, उन्होंने बाल सभा की अवधारणा की सराहना भी की। राजपुर की बाल सभा में शामिल सभी बच्चों ने पंचायती राज निदेशक से विभिन्न सवाल पूछे और उनसे बातचीत की। राजपुर की बाल सभा में एक बाल प्रधान, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री एवं प्रत्येक विभाग के अन्य बाल मंत्री शामिल हैं, जो पंचायत से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ अपने बाल हितों की बात भी अपनी प्रधान प्रियंका तिवारी के समक्ष रखते हैं। प्रधान प्रियंका तिवारी का कहना है कि इन बच्चों के साथ सम...