मधुबनी, अक्टूबर 4 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में बुधवार को बिहार सरकार पंचायतीराज विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन योजनाओं का रिमोट के माध्यम से लोकार्पण किया। अंधराठाढ़ी उत्तर पंचायत में पंचायत विवाह भवन तथा अंधरा दक्षिण पंचायत एवं कर्णपुर पंचायत में पांच पांच करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के मौके पर अंधरा उत्तर पंचायत के मुखिया तलअत प्रवीण, अंधरा दक्षिण पंचायत के मुखिया राजनारायण उर्फ छोटू राय और कर्णपुर पंचायत के मुखिया सचिन्दर ठाकुर ने शिलापट्ट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी रोहित बिक्रान्त, जिला पार्षद ममता देवी और प्रतिनिधि संजय चौधरी, पूर्व प्रमुख शुभेश्वर यादव, पूर्व मुखिया महेन्द्र...